हुसिया पंचायत सचिवालय में आयोजित होली मिलन समारोह में बीडीओ हुए शामिल
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के हुसिया पंचायत सचिवालय में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा मुख्य रूप से शामिल हुए। समारोह का आयोजन पंचायत सचिव सतीश कुमार मिश्रा के देखरेख में आयोजित की गई। मौके पर बीडीओ व उपस्थित लोगों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर रंगो के त्यौहार होली की अग्रिम बधाई दी। बीडीओ ने उपस्थित लोगों को रंगो का त्यौहार होली भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित संगीत कार्यक्रम में बीडीओ ने पंचायत वासियों के साथ मिलकर ढोलक व झाल पर होली गीत गया और हौसला अफजाई किया। समारोह में मुखिया उर्मिला देवी, प्रखंड समन्वयक शिव कुमार, नरेश भुइयां, बिकास कुमार सिंह, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, श्री सिंह के अलावा पंचायत क्षेत्र के दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।