न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2024 का शुभारंभ राज्य के मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन ने विधिवत दीप प्रज्वलित करने के साथ गुब्बारा उड़ा कर किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का जिला प्रशासन द्वारा हेलीपेड के समीप गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात जेएसएलपीएस की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री को तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य मंत्री श्री सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं विधायक किशून कुमार दास माता भद्रकाली की पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधा रोपणकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं झारखंडी कलाकारों द्वारा मुख्यमंत्री को झारखंडी परंपरा के तहत स्वागत कर पुष्ष अर्पित करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। जहां उपायुक्त अब्बू इमरान द्वारा मुख्यमंत्री मंत्री को पौधा व बुके देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चाताप जिला प्रशासन द्वारा मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव विनय कुमार चौबे, विधायक किशुन कुमार दास समेत अतिथियों को पौधा व बुके भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का भव्य उद्घाटन विपिन मिश्रा द्वारा शंखनाद के साथ मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण में उपायुक्त ने जिले में चल रहे विकास कार्याे को बारी बारी से रखते हुए कहा कि अबुआ आवास के चयनित सात हजार आठ सौ लाभुकों में से आज मुख्यमंत्री द्वारा हजारीबाग में 6 हजार सात सौ उन्निस लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा चतरा जिला के चहुंमुखी विकास की गाथा हेमंत सोरेन के अगुवाई में गठबंधन सरकार द्वारा लिखी गई थी। जिसे पुरा चंपई सोरेन द्वारा किया जाएगा। आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत गांव-गांव तक विकास की रेखा खिची गई। साइकिल वितरण कार्यक्रम के तहत सरकार ने गरीब छात्र-छात्राओं को साईकिल देने का कार्य किया। वृद्धा पेंशन के माध्यम से सभी बुजुर्गाे को एक हजार रुपये प्रतिमाह लाभ पहुंचाया गया। हर खेत में पानी हर हाथ को काम देने का कार्य झारखंड सरकार कर रही है।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री समेत अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का सम्मापन गुब्बारे छोड कर किया गया। मौके पर मुख्य रूप से बौद्ध धर्म के एनदरौजी, धर्मगुरु रविंद्र कृति, दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, मंदिर के मुख्य पुजारी नागेश्वर तिवारी, आरक्षी अधीक्षक राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसी पवन मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ सुरेंद्र उरांव के अलावे जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।