न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बरियातू पंचायत भवन में बुधवार को जल जीवन मिशन व स्वस्थ भारत मिशन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपप्रमुख प्रितम यादव, मुखिया डेगन गंझु, प्रशिक्षणार्थी अजीत कुमार सिंह, अशोक यादव, अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में उपस्थित लोगों को जल सुरक्षित करने, जल का दुरुपयोग नहीं करने, शुद्ध जल का उपयोग करने से सम्बंधित जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में वार्ड सदस्य के साथ अन्य संबंधित उपस्थित थे।