* पटेल चौक शहर का मुख्य चौराहे पर जब-तक पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन कार्य हो बस स्टैंड के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने से जाम से निजात एवं दुर्घटना की आशंकाएं दूर होगी- अनिल कुमार पानवाला समाजिक कार्यकर्ता*

0
108

झारखण्ड /गुमला-पांच दिनों से लोगों को जीना हुआ हराम स्कूली बच्चों से लेकर कोर्ट कचहरी आने-जानेवाले सहित आम आदमी यदि पटेल चौक पर पहुंच जाए तो आधा घंटा सड़क पर जाम में फंस रहे हैं यही नजारा देखने को मिल रहा है यह मुसीबत आई है नगर परिषद एवं पेयजलापूर्ति विभाग द्वारा पांच दिनों से शुरू किया गया है यहां बताते चलें कि सड़क पर उतर आए आम लोगों की समस्याओं को लेकर और स्वच्छ पेयजलापूर्ति के लिए यह पाइपलाइन जो आदम जमाने से लगा हुआ था और उससे बदबूदार पानी पीने के लिए सप्लाई हो रही थी उसे बदलने की कवायद शुरू किया गया है लेकिन पाइप कलकत्ता से आने है इसलिए काम बंद हो गया है। यहां बताते चलें कि आम लोगों के लिए स्वच्छ पेयजलापूर्ति को लेकर जहां काम शुरू किया गया है वहीं पटेल चौक पर से होकर बस स्टैंड कोर्ट कचहरी एवं स्कूलों में आने-जाने का मुख्य मार्ग है परिणामस्वरूप पांच दिनों से पटेल चौक पर जाम लगा हुआ रहता है और आम लोगों को परेशानी हो रही है इस समस्या को लेकर समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला ने जिला प्रशासन से मीडिया के माध्यम से कहा है कि जबतक पटेल चौक जो शहर का मुख्य व्यस्त चौक है और बस स्टैंड होने से आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है जब तक यहां काम चल रहा है बस स्टैंड पर जो रांची से लोहरदगा रोड़ से एवं छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा से आने वाले यात्री बसों के लिए बस पड़ाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम होने तक लोहरदगा रूट की बसें पुराने बस डिपो में एवं छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा से रांची आने जाने वाले बसें को बाइपास सड़क मार्ग से वहीं रांची गुमला आने-जाने वाले बसों का बस स्टैंड वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सिसई रोड़ छठ तालाब में करने की जरूरत है ताकि पटेल चौक पर जाम लगने एवं किसी भी सड़क दुर्घटना की आशंकाएं ना हो।