झारखण्ड /गुमला- झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा देर रात समय झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल के समक्ष इस्तीफा देना सौंपा जाना और झामुमो द्वारा चंपई
सोरेन का मुख्यमंत्री की दावेदारी पेश करते एवं ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की पुष्टि करते ही झारखंड की सियासी हलचल मच गई वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी मूलवासी द्वारा गुरुवार को झारखण्ड बंद का आह्वान किया गया बंद का आह्वान देर रात समय किया गया परिणामस्वरूप गुरुवार को अहले सुबह वक्त रांची, सिमडेगा लोहरदगा रूट के लिए जहां बस स्टैंड से यात्री बसें चलती नजर आए वहीं मौसम ने भी गुरूवार को गुमला में मौसम सुहाना बना दिया हल्की बुंदाबुंदी बारिश से अहले सुबह वक्त ऐसा लगा कि बाजार बंद रहेगा एवं बसों का परिचालन भी ठप हो जाएगा पर ऐसा कुछ नहीं देखा गया आम दिनों की तरह जहां गुमला बस स्टैंड से अपने-अपने गंतव्य की ओर यात्री बसें चलाई गई वहीं रांची, राउरकेला, छत्तीसगढ़, एवं लोहरदगा, पलामू से भी यात्री बसें गुमला आ रहे थे वहीं गुमला शहर में भी आम दिनों की तरह दूकाने खुलीं एवं स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाते हुए देखा गया। यहां बताते चलें कि बुधवार को ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ करने के बाद हेमंत सोरेन ने महामहिम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया एवं ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई। इसके बाद झारखंड में सियासी हलचल मच गई है वहीं झामुमो द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए चंपई सोरेन को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए झारखण्ड राज्यपाल से झामुमो गठबंधन ने सरकार बनाने का अपना दावा पेश करते हुए बात रखी है यहां बताते चलें कि झामुमो गठबंधन के कांग्रेस, आरजेडी विधायकों ने पेश किया है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस्तीफा एवं ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी की चर्चा शहर में जोर-शोर से चौक चौराहों से लेकर चाय की चुस्कियां लेते हुए लोगों को देखा जा रहा है।