संवाददाता श्रीकांत राणा
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा अंचल अंतर्गत नोनगांव पंचायत के ग्राम बनवरा में बने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के खाली पड़े गैरमजूरवा भूमि पर एक पक्ष द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लग है। गांवों के ग्रामीण खुदनाथ राम, कन्हाई सिंह, अशोक राम, बसंत राम, मनीष सिंह, मटुक सिंह आदि का कहना है कि गैरमजरूआ भूमि होने के कारण वर्षों से खाली है। विगत 2010 में यहां के कुछ भाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बना है बाकी जमीन अस्पताल के लिए ही खाली रखा गया है। उक्त गैरमजरूआ जमीन के कुछ भाग पर बनवारा निवासी मो. अकबाल, मो. हलीम मियां व अन्य के द्वारा अपना दावा बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि विशेष प्रमंडल से लगभग 24 लाख की लागत से मुख्य पथ से हॉस्पिटल तक पीसीसी पथ निर्माण के लिए संवेदक द्वारा स्थल की नापी ली गई तो मामला सामने आया है। इस मामले में प्रभारी सीओ मोनी कुमारी का कहना है कि बिना दस्तावेज जमा किये हुवे या अंचल के बिना निर्देश के कोई भी व्यक्ति उक्त गैरमजरूआ भूमि पर पिलर व घेरा बंदी नही कर सकते है। ऐसा करने या निर्देश का उलंघन करने वालों पर जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।