न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी चतरा और एनएसयूआई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद ने किया। इसके पश्चात एक-एक कर 25 छात्रों के साथ शिक्षक और शिक्षकेत्तेर कर्मचारियों ने रक्तदान किया। वहीं शिविर को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक ने कहा कि चतरा रेड क्रॉस के द्वारा प्रत्येक माह करीब 70 थेलीसिमिया मरीजों को निःशुल्क रक्त दिया जाता है। इसके अलावा 30-35 वैसे लोगों को भी रक्त मुहैया कराया जाता है। जिसमें दुर्घटना के शिकार या प्रसव पीड़ित महिला सहित अन्य जरूरतमंद शामिल हैं। उन्होंने अन्य युवाओं को भी रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से दूसरों की न सिर्फ जान बचती है बल्कि हमें भी कई प्रकार के बीमारियों से निजात मिलती है। कैंप के सफल आयोजन में रेड क्रॉस के कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार वर्मा, लैब टेक्नीशियन सुमन कुमारी, विजय कुमार, जीएनएम सुप्रिया कुमारी, मधुलता कुमारी, एमपीडब्ल्यू रत्नेश कुमार सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।