झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के लस्टाड एवं मलंगों गांव में वन विभाग गुमला द्वारा बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक में लोगो को जागरूक करते हुए वन संरक्षण, वन जीवन संरक्षण, समुदाय भागीदारी, जल संरक्षण, वन में आग ना लगाना, अवैध कटाई ,अवैध चराई अवैध अतिक्रमण जैसे कई विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समन्वयक अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि वृक्ष की हम सभी को संरक्षण करने की जरूरत है जंगलों में पेड पौधों के हो अवैध कटाई को हम सभी को मिलजुल कर रोकने की जरूरत है ।वृक्ष है तो कल है मौके पर कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे