मदरसा सुन्नी हनफि एजुकेशनल ट्रस्ट ने धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया

0
92

न्यूज स्केल ब्यूरो आशीष यादव

केरेडारी:-केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाण्डू में स्थित मदरसा सुन्नी हनफि एजुकेशनल ट्रस्ट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पाण्डू पंचायत के मुखीया सकीबा खातून संचालक व प्रधानाध्यापक हाफ़िज़ इंतेखाब आलम, अधियक्ष मो०मोफिल एवम् मदरसा के सहायक शिक्षक मो० हासीबुल्लाह मो०जावेद अखतर मिनहाज अंसारी मो०अलताफ़ सूफिया बानो एवं मदरसा के बच्चे के साथ साथ ग्रामवासी मौक़े पर उपस्थित थे।