झारखण्ड /गुमला -डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में 75वां गणतंत्र दिवस धूम -धाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एलएमसी सदस्य देवसागर सिंह , विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामाकांत साहू एवं सभी अभिभावक गण और विद्यार्थी उपस्थित थे। 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ रमा कान्त साहु ने सभी अतिथियों के साथ तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी। अपने स्वागत उदबोधन में डॉ रामाकांत साहू ने कहा कि आज़ादी तब तक पूर्ण नहीं होती जब तक किसी देश के पास उसका अपना संविधान नहीं होता । संविधान ने हमें मानसिक गुलामी से आज़ादी दिलायी है. हमें अपने देश से प्रेम करना चाहिए. हमलोगों के बीच एकता की भावना होनी चाहिए. हमें ऊंचे उड़ान भरने और स्वतंत्र महसूस करने के बावजूद भी अपनी मातृभूमि के हित सदैव समर्पित रहना चाहिए .हमलोगों को अपने देश की प्रगति, समृद्धि और विकास के लिए सबकुछ करने का प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट एवं गणदलों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुई. इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक श्री रामबली गुप्ता ने कहा कि तकनीक के विकास के साथ क्रिएटिविटी का भी विकास हुआ है और अभिभावकों को भी अपने बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना चाहिए क्योंकि वैज्ञानिक सोच के विकास के साथ देश का भी विकास निहित है. इस अवसर पर किशन सांडिल्य ने हिंदी में, अदिति कुमारी ने अंग्रेजी में,और समृद्धि महापात्रा ने संस्कृत भाषा में अपने विचार रखे. गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित समारोह में विद्यालय के बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी सभी दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की.इस अवसर पर सत्र 2023-24 के सीसीसीए एक्टिविटिज के लगभग 150 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. सभी अतिथियों का स्वागत और पुरस्कारों की घोषणा सुश्री हर्षिता ने किया. कार्यक्रम का संचालन माही सिन्हा और श्रद्धा कुमारी ने की। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुशांत कुमार आचार्य ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी तथा शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.