न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने गुरुवार को सिमरिया प्रखंड अंतर्गत बेलगड्डा ग्राम स्थित फल्गु नदी उद्गम स्थल पर मनरेगा द्वारा संचालित कंटूर वंड का निर्माण, गली पलंगिंग, लूज बॉर्डर स्ट्रक्चर, अरदेनडेम, वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर व वृक्षारोपण कर किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा की फल्गु नदी के संरक्षण के लिएअन्य योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जाएगा। मौके पर प्रमुख, उप प्रमुख, जिप सदस्य देवनंदन साहु, भाजपा नेता लखन साहू, पंचायत के मुखिया नरेश साहू, बीपीओ राजेश पासवान, फल्गु निरंजना नदी उद्गम स्थल समिति के अध्यक्ष विशेष यादव, सचिव संजय यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश यादव सहित समिति के सदस्य एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे।