न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। टीएसपीसी के नक्सलियों ने एक बार फिर चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है। झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के लुटा गांव में संचालित पत्थर माइंस पर धावा बोलकर नक्सलियों ने पहले माइंस में काम करने वाले मजदूरों को लाठियों से जमकर पीटा, फिर वहां खड़े दो पोकलेन मशीन में पैट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे नक्सलियों की संख्या दो दर्जन के करीब थी और सभी हथियार से लैस थे। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ गए। जिसमें पुलिस दलाल, बिचौलिए को सावधान रहने तथा बिचौलिए के इशारे पर माइंड चलाने वालों को चेतावनी दिया है। बरामद पर्चे में टीएसपीसी नक्सली कमांडर हरेंद्र का नाम और नंबर लिखा हुआ है। नक्सलियों के इस करवाई के बाद क्षेत्र में एक बार फिर दहशत कायम हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के उपरांत क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चला रही है।