उपायुक्त ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

0
107

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। उपायुक्त अबु इमरान ने अपने गोपनीय शाखा कार्यालय कक्ष में नेताजी सुभा षचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश के आजादी की संघर्ष में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की कठिन त्याग, संघर्ष, वीरता जैसे जीवन मूल्यों से हमे सीख लेने की आवश्यकता है। सम्पूर्ण देश उनके शहादत की ऋणी रहेगा।