संकट मोचन हनुमान मंदिर सिमरिया में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन…

0
126

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रविवार को 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा पूरे सिमरिया चौक को आकर्षक ढंग से भगवा ध्वज एवं लाइट से सजाया गया है। कीर्तन करने हेतु 20 गांव की टीम बारी-बारी से मंदिर पहुंच रही है। कीर्तन का समापन मंगलवार 12ः00 बजे किया जाएगा। उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो देर शाम तक चलेगा। तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।