होली को लेकर शांति समिति की इटखोरी में हुई बैठक
इटखोरी(चतरा)। होली त्योहार को लेकर मंगलवार को इटखोरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेशा ओना, पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने कहा कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ लोगों से होली का त्योहार आपसी सौहार्दपूर्ण माहोल में मनाने व अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील की गई। बैठक में मुखिया व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।