उपायुक्त ने की नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा, कहा दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस बनावाना करें सुनिश्चित, नगर परिषद क्षेत्र में लंबित निर्माण कार्य को शीघ्र कराएं पूर्ण
चतरा। समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में नगर परिषद के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 14 वें एवं 15 वें वित्त से किए गए कार्यों व किए जा रहे विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। आगे कहा नयकी तालाब के सुंदरीकरण कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। विनय भारती पार्क को लेकर कहा पार्क में जो भी सामग्री लगाए गए हैं उसका मर्रमती कराना सुनिश्चित करें।उन्होने कहा जो फुटपाथ पर सब्जी या अन्य सामग्री बेच रहे है उन्हे जल्द से जल्द जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम समीप बन कर तैयार नव निर्मित वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराएं। स्वच्छता को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई लगातार कराएं ।ट्रेड लाईसेंस को लेकर नगर परिषद पदाधिकारी विनीता कुमारी को निर्देशित किया कि व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस बनवाना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।