Breking 9 माह के संक्षिप्त कार्यकाल में 1 दर्जन से अधिक अफीम तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने वाले युवा पुलिस अधिकारी बमबम कुमार बनाए गए लवालौंग के नए थाने प्रभारी
चतरा। युवा पुलिस अवर निरीक्षक बमबम कुमार बनाए गए लवालौंग थाना के नए थाना प्रभारी। वहीं पत्थलगड़ा के नए थाना प्रभारी की जिम्मेवारी पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी राकेश रंजन ने दोनों पुलिस अवर निरीक्षक के पिछले कार्यकाल को देखते हुए नई जिम्मेवारी दी है। ज्ञात हो कि बमबम कुमार पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में 9 माह के संक्षिप्त कार्यकाल में 1 दर्जन से अधिक अफीम तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रहे हैं। बमबम कुमार थाना प्रभारी के रूप में पहले पदस्थापन में ही बेहतर कार्य किया, और अब अति उग्रवाद प्रभावित लवालौंग थाने की नई जिम्मेदारी दी गई है। जबकि वर्तमान में पत्थलगड़ा थाने में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को पत्थलगड़ा थाना प्रभारी के रूप में नई जिम्मेवारी दी गई है। इससे पूर्व श्री सिंह वशिष्ठ नगर जोरी के थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। श्री सिंह ने भी जोरी में रहते 16 माह के कार्यकाल में करीब 50 अफीम तस्करी में शामिल आरोपियों को तथा उतनी ही संख्या में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तों को जेल भेज चुके हैं। सूत्रों की माने तो एसपी राकेश रंजन के द्वारा दोनों पुलिस अधिकारियों के पुराने रिकॉर्ड को देख करके ही नई जिम्मेवारी दी गई है।