प्रतिभा खोज के लिए प्रीमियर लीग नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट…

0
150

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। मकर संक्रात्रि के शुभ अवसर पर रविवार को मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत कदगावां कला पंचायत में पंचायत स्तरीय अंडर 15 और प्लस 15 आयु वर्ग के लड़कों का प्रतिभा-खोज के लिए नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजिन किया गया। जिसका मुखिया अशोक कुमार भुईयां, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार और पंचायत सचिव सतीश कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर अंडर 15 और प्लस 15 आयु वर्ग के लड़कों का अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाना है। दोनों ही आयु वर्ग से 8-8 टीमे भाग ले रहीं हैं टूर्नामेंट में। फाइनल गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को खेला जाएगा। पुरस्कार के रूप में अंडर 15 के लिए 2 हजार रूपए और लस 15 के लिए 3 हजार रुपए नकद राशि की घोषणा की गई है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में पंचायत कार्यकारिणी और पंचायत के समस्त क्रिकेट प्रेमी लगे हुए हैं। भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से क्रिकेट का लाइव प्रसारण किया जा रहा है।