*कुरुमगढ़ चौक के समीप कुरुमगढ़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर चलाया वाहन जांच अभियान*

0
190

झारखण्ड/गुमला- चैनपुर मुख्यालय के कुरूमगढ़ चौक के समीप रविवार को कुरुमगढ़ पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें रास्ते से गुजरने वाले सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की डिक्की एवं कागजातों की गहनता के साथ जांच की गई वहीं बिना हेलमेट के चलने वाले कई वाहनों को जप्त किया गया जांच करते हुए थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्दे नजर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया जिसमें सभी छोटे बड़े वाहनों को जांच किया जा रहा है और आगे भी समय समय पर जांच अभियान चलाया जाएगा जांच अभियान में थाना प्रभारी सहित थाने के जवान मौजूद थे।