उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक, जन कल्याणकारी व विकास योजनाओं की हुई क्रमवार समीक्षा, पात्र लाभूकों को लाभान्वित करने का दिया निर्देश।

0
217

उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक, जन कल्याणकारी व विकास योजनाओं की हुई क्रमवार समीक्षा, पात्र लाभूकों को लाभान्वित करने का दिया निर्देश।

पदाधिकारी एवं कर्मी का बायोमेट्रिक उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना एवं अन्य विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, रूबर्न मिशन योजना इत्यादि की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना समेत अन्य विकास योजनाओं कि प्रखंडवार समीक्षा करते हुए राज्य सरकार, केन्द्र सरकार व जिला प्रशासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं विकास योजनाओं को लेकर कहा वैसी योजनाएं जो वन विभाग या भूमि के कारण लंबित है वैसी योजनाओं में संबंधित के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण कराएं और संबंधित को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। लाभूकों का नियम संगत भौतिक सत्यापन एवं पात्रता का जांच करते हुए अबुआ आवास योजना से लाभान्वित करने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि जिन्हें दे दी गई है उन लाभूकों का आवास पूर्ण कराएं। वैसे लाभूक जिन्हंे किश्त की राशि अभी तक नहीं दी गई है उसकी किस्त की राशि जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें। 15वें वित्त अंतर्गत जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं अन्य में प्राप्त आंवटन के विरूद्ध खर्च किए गए राशि की क्रमवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आगे उन्होने कहा वर्तमान में 152 पंचायतों में प्रज्ञा केन्द्र का संचालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा यह सुनिश्चित करें कि सभी पदाधिकारी/कर्मी शत प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज करेंगे। जिला अंतर्गत योजनावार पेंशनधारियों का मासिक भुगतान से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कल्याण विभाग द्वारा जिन बच्चों का साइकिल की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा चुकी है उन बच्चों का साइकिल खरीदवाना सुनिश्चित करें। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के निर्माण हेतु कहा सभी प्रबीडीओ संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करें और बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के लक्ष्य को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मण्डल, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीन्द्र भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, सभी बीडीओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।