मुखिया के साथ ग्रामीणों ने बीडीओ व प्रमुख को सौंपा आवेदन, अबुआ आवास में धांधली का लगाया आरोप

0
416

मुखिया के साथ ग्रामीणों ने बीडीओ व प्रमुख को सौंपा आवेदन, अबुआ आवास में धांधली का लगाया आरोप

टंडवा( चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन में धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को डहु पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों के साथ मुखिया सकुन्ति देवी ने पंचायत सचिव विनय कुमार पर मनमानी का आरोप लगाते हुवे बीडीओ देवलाल उरांव व प्रमुख रीना कुमारी से मिलकर शिकायत पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया है कि शिविर में आवास के लिए कुल 948 आवेदनों में से लाभुकों का चयन पक्षपातपूर्ण तरीके से किया गया है। बड़े पैमाने पर सूची में योग्य आवेदकों का नाम नहीं है। जिसके लिए पंचायत सचिव विनय कुमार को अविलंब हटाने की मांग की गई है। जिसपर बीडीओ ने जांचोपरांत समुचित कार्रवाई करने की बातें कही है। वहीं लोगों की मानें तो लाभुकों के चयन में भारी धांधली व अवैध वसूली तक की जा रही है‌।नोट फोटो। बीडीओ व प्रमुख को आवेदन देते लोग