*गुमला जिला राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की वार्षिक वन भोज सह जिला कार्य समिति की बैठक मांझा टोली में हुई- बैठक में लिए गए अनेकों निर्णय*

0
108

झारखण्ड/गुमला -राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन जिला गुमला की वार्षिक वन भोज (पिकनिक) सह जिला कार्यसमिति की बैठक मांझा टोली स्थित शंख घाट में काफी अभूतपूर्व धूमधाम से सम्पन्न हुई इस वन भोज में प्रस्तावित जिला कार्यसमिति की बैठक काफी गहमा गहमी युक्त हंगामा-पूर्ण रही, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप नीलेश ने की मंच का संचालन मनोज साहू (घाघरा) ने की एवं धन्यवाद प्रस्ताव उपेंद्र साहू ने किया, इसमें सर्वसम्मति से निम्नांकित कार्य सम्पन्न हुए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी टीम में युवा जिला अध्यक्ष के लिए मनोज कुमार साहू (घाघरा) को चुना गया साथ ही जिला युवा कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार साहू (टोटो) को नामित किया गया, साथ ही दोनों ने माह के अंदर सभी प्रखण्ड सहित जिला टीम बनाने का संकल्प लिया वहीं सर्वसम्मति से महिला मोर्चा के गठन कर जिला अध्यक्षा के लिए गायत्री देवी, कार्यकारी अध्यक्षा डॉ अनुपमा देवी एवं उपाध्यक्षा हेतू सुनीता देवी (टोटो) को बनाया गया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के प्रत्येक परिवार से 100/- मासिक चंदा संगठन कोष के लिए देना है ताकि संगठन सुचारू तरीके से चल सके, साथ ही मासिक चंदा कोषाध्यक्ष को पास अवश्य जमा करना अनिवार्य है साथ ही सामूहिक विवाह पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जिला के सभी प्रखण्ड में बैठक कर इसपर निर्णायक कार्यक्रम तय करना है इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक तीन महीना में जिला कार्यसमिति की बैठक हरहाल में सम्पन्न करना है, एवं सभी प्रखंडों में प्रत्येक महीने क्रमवार प्रखण्ड स्तरीय बैठक करना है इस मौके पर सबसे बड़ी बात कही गई है कि आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव सामाजिक स्तर पर रणनीति बनाने हेतु अनुभवी पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया, टीम का जो भी सुझाव होगा समाज के हित में होगा साथ ही सर्वसम्मति नगर निकाय चुनाव में जो भी प्रत्याशी तेली समाज के हितों के साथ रहता है उसका समर्थन पर अवश्य विचार किया जाएगा।
अंत में सर्वसम्मति से घाघरा के विपिन साहू को जिला अपर महामंत्री एवं आजाद साहू को जिला मंत्री बनाया गया जिला अध्यक्ष दिलीप नीलेश ने उपस्थित सभी स्वजातीय बन्धुओं से आह्वान किया कि कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से जो भी प्रस्ताव लिया गया है वह समाज के हित में है एवं उसे लागू करने के लिए हर समय जब भी आवश्यकता पड़े अपना महती भूमिका अदा करना है।