समाजसेवी मनोज यादव ने बिरहोरों समेत जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
कुंदा(चतरा)। इनदिनों सर्दी, ठिठुरन व कोहरे से जन जीवन अस्त व्यस्त है। खास कर गरीब बुजुर्ग परिवार जो गर्म कपड़े खरीदने में असमर्थ है उन पर ठंड का सितम काफी कहर ढा रहा है। ऐसे में कुंदा प्रखंड क्षेत्र कोयता गांव निवासी समाजसेवी सह मजदूर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने नवादा पंचायत क्षेत्र के उलवार, सिंदरी व टयाकरम गांव के गरीब व बुजुर्ग जरूरतमंदों के साथ बिरहोरों के बीच अपने निजी खर्च से कंबल का वितरण किया। वही कपकपाती ठंड में कंबल पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। समाजसेवी का कहना है की सर्दी अपने चरम पर है और समाज में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो गर्म कपड़े कंबल से महरुम हैं। ऐसे में हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद बुजुर्ग लोगों को मदद पहुंचाएं, ताकी कड़ाके की ठंड से उन्हें राहत मिल सके। ज्ञात हो कि समाजसेवी प्रत्येक वर्ष ऐसे नेक कार्य करते आ रहे हैं।