मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ का शव कुवें से बरामद
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षे अंतर्गत सरायडीह गांव के कुवें से पुलिस ने रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय त्रिभुवन भुइयां ग्राम नागद, थाना मनातू जिला पलामू निवासी के रूप में की गई। मृतक कुंदा थाना क्षेत्र के बनाशाम ससुराल में रहता था। मिली जानकारी के अनुसार अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है तथा वह शिवरात्रि पूजा के दिन से घर से गायब था। परिजनों ने खोजबीन किया था परन्तु कही नहीं मिल पाया था। पुलिस ने लिखित लेने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।