भुराही नदी से बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टर जप्त
पत्थलगड़ा(चतरा)। बालू के अवैध उत्खनन और तस्करी के खिलाफ पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में बीडीओ सह प्रभारी सीओ मोनी कुमारी के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया। सीओ द्वारा सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के साथ चलाए गए इस अभियान में पत्थलगड़ा और सिमरिया थाना क्षेत्र के सीमांत गांव तपसा के भुराही नदी से बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने जप्त किया। दोनों ट्रैक्टरों को जप्त करने के उपरांत जप्ती क्षेत्र सिमरिया के शिला ओपी अंतर्गत आने के कारण प्राथमिकी के लिए सिमरिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल ट्रैक्टर के चेचिस, इंजन व रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और ड्राइवर की पहचान कर आवेदन दर्ज किया गया है। साथ ही गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है।






















Total Users : 785467
Total views : 2478961