चावल लदे ट्रक में पंजाब भेजा जा रहा भारी मात्रा में मादक पदार्थ पुलिस ने किया जब्त

0
138

लोहरदगा। एसपी को मिले गुप्त सूचना पर करवाई करते हुए कुडू थाना पुलिस ने पंजाब भेजा जा रहा मादक पदार्थ जब्त कर लिया है। चावल लदे ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ राँची की तरफ से कुडू-पलामू के रास्ते पंजाब भेजा जा रहा था। सूचना एसपी द्वारा थाना प्रभारी कुडू के साथ एक छापामारी दल का गठन कर राँची -कुडू मार्ग पर चेकिग करने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी कुडू एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा कोकर गोगा पतरा के पास चेकिंग करना शुरु किया गया। शनिवार दोपहर 12.30 बजे एक पंजाब नम्बर का ट्रक त्रिपाल से ढका हुआ दिखाई दिया। ट्रक को रोकने का ईशारा कर ट्रक को रुकवाया गया। तत्पश्चात ट्रक की विधिवत तलाशी लेने पर ट्रक पर लदे चावल के बोरा के बीच में कुल 74 बोरा मादक द्रव्य अवैध डोडा बरामद किया गया। बरामद डोडा का कोई कागजात नहीं रहने पर 74 बोरा अवैध डोडा को विधिवत जप्त करते हुए करवाई शुरू कर दी गई है।

मौके पर ट्रक संख्या- PB11CB – 5370 के चालक सह मालिक एवं उसपर सवार सहकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिसिया पूछताछ में बतलाया गया कि अवैध मादक पदार्थ डोडा को राँची से तस्करी कर पंजाब बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। मामले में कुडू थाने में कांड संख्याः 04/24 दर्ज कर धाराः-15/18/22/27/27(A) /29 NDPS Act के तहत करवाई शुरू कर दी गई है। पकड़े गए ट्रक से 74 बोरा अवैध डोडा, जिसका कुल वजन 1491.450 KG (चौदह सौ एक्यान्चे किलो एवं चार सौ पच्चास ग्राम),
घटना में प्रयुक्त पाँच विभिन्न कम्पनियों का मोबाईल फोन जब्त कर लिया गया है। वहीं
रामश्रेष्ठ पासवान, उम्र करीब 40 वर्ष, पे०- स्व0 अमृत पासवान, सा०- रामनगर, मंडी गोविन्दगर, थाना- मंडी गोविन्दगर, जिला-फतेहगढ़ (पंजाब),इन्द्रजीत कुमार, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता- रव 0 मनोज पासवान, पता- बरियातु, थाना- बरियातु, जिला- लातेहार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छापामारी दल में डीएसपी परमेश्वर प्रसाद,
पुनि मंटू कुमार,पुअनि विश्वजीत कुमार सिंह ,सअनि लवकुश सिंह, सुकु सोरेन, मनोज प्रजापति, गौतम कुमार, संदीप कुमार सिंह, प्रभुदास कुजूर, पवन कुमार सिंह,जावेद अख्तर,राजू महतो, मैकसेन किण्डो,गृहरक्षक नीरज कुमार मिश्र,चालक एवं सअनि बिनोद कुमार सिंह,चालक निर्मल मार्शल मिंज आदि शामिल थे।