शुधांसु सुमन चतरा के 1476 गावों का 10 से पुनः करेंगे दौरा
चतरा। भाजपा नेता सुधांशु सुमन 10 जनवरी से चतरा जिले के 1476 गांव का दौरा पुनः दौरा प्रारम्भ करेंगे। ज्ञात हो कि 2010 से सुधांशु सुमन चतरा लोकसभा के 2278 गांव का दौरा तिरंगा यात्रा के माध्यम से किया था। उपरोक्त जानकारी प्रेस वार्ता में उन्होंने देते हुए कहा कि की चतरा के 1476 गांव को दौरा प्रखंड कान्हाचट्टी के सिक्कीद, गाड़िया आमकुदर से करेंगे और आमलोग को तिरंगा भेंट कर भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री के 9 वर्ष में किया गए कार्यो को जन जन तक पहुंचाएंगे, श्री सुमन ने आगे बताया कि इस यात्रा का मतलब गांव को मूलभूत जरूरत के साथ उच्च शिक्षा, चतरा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करवाना प्राथमिकता होगी। साथ ही कहा कि कृषि हमारी विशेष प्राथमिकता होगी कि नदी के पानी का सदुपयोग तालाब, डेम, झील बनाकर रवि, खरीफ फसल और गरमा फसल को 12 मास की खेती हो। विशेष रुप से चतरा जिले में टमाटर की अधिक मात्रा में खेती होने से उस पर आधारित उद्योग को प्रत्येक प्रखंड में स्थापना करवाना भी प्राथमिकता में रहेगी। श्री सुमन ने कहा इससे नवजवानों का पलायन रुकेगा।