न्यूज स्केल संवाददाता
हजारीबाग। समरिटन वेलफेयर फाऊंडेशन हजारीबाग के द्वारा हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर नशामुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया। इस नाटक के माध्यम से आज के युवाओं को नशा न करने के हिदायत दी गई। और स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन जिने की अपील की गई साथ ही यह संदेश दिया गया की नशा हमारे लिए कितना घातक एवं खतरनाक है और यह हमारे जीवन को किस तरह से नष्ट कर देता है l इस तरह के जागरूकता अभियान की शुरुआत करने के पहल पर संस्था के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित अशोक कुमार ने बताया कि समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना महात्मा नारायण दास ग्रोवर जो भारत में दो सौ से अधिक डीएवी विद्यालयों के संस्थापक थे, उनके ही प्रेरणा एवं सुझाव से 2007-8 में की गई। संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि गरीब, दलित आदिवासी, पिछड़ी जाति और समाज के दबे हुए लोगों को आगे बढ़ने के साथ उन्हें निःशुल्क कोचिंग, नौकरी के लिए कौशल प्रशिक्षण देना एवं इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।
पांच वर्ष पूर्व हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पिछड़ी जाति बालिका विद्यालय मटवारी जो कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय हैं। जिसमे गरीब और वंचित वर्ग की बालिकाओं के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने का कार्य बतौर शिक्षक दिया। जिसमे उन्होंने लगातार चार वर्षो निःशुल्क परीक्षा की तैयारी करवाई। उनके इस कार्य के लिए कल्याण विभाग के तत्कालीन सचिव हिमानी पांडे एवं पूर्व उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चार साल में उन्होंने विद्यालय को 12वें रैंक से 4 रैंक पर ला दिया । इस तरह के और कई सामाजिक कार्यों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के राष्ट्रपति पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया ।संस्था द्वारा हजारीबाग के सरकारी और गैर सरकारी विद्यार्थियों में विज्ञान में अभिरुचि जगाने विद्यार्थी विज्ञान मंथन को सभी जिलों में प्रसारित करने के साथ पीएम कौशल विकास अभियान एवं भौतिक विकास के लिए निरंतर कार्य करते आ रही है। इस नुक्कड़ नाटक की तैयारी तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के द्वारा की गई थी जिसमे इस नुक्कड़ नाटक में प्रमुख रूप से शशिकांत कुमार, अमित कुमार कुशवाहा, कृष्ण कुमार दांगी, इंद्रजीत कुमार भारती, महेश, विक्रम, अनुप्रिया, गणेश, भीम आदि कई कलाकार उपस्थित थे ।