चतरा/हंटरगंज। हंटरगंज प्रखंड के गेरुआ पंचायत अंतर्गत जावादोहर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में सोमवार को सहायिका चयन को लेकर ग्रामसभा का चयन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गेरुआ पंचायत समिति सदस्य सतेंद्र भारती ने की। प्रवेक्षिका माधवी सिंहा ने बताया कि संपन्न चुनाव में सहायिका पद के अभ्यर्थी प्रियंका कुमारी का चयन किया गया। जबकि सहायिका के लिए प्राप्त आवेदन में चार अभ्यर्थीयों आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुनीता कुमारी, सबिता कुमारी ने अपना – अपना मूल दस्तावेज प्रस्तुत किया। मूल दस्तावेज जांचने के उपरांत अंकप्रमाण पत्र के आधार पर सर्वसम्मति से प्रियंका कुमारी का चयन आंगनबाड़ी सहायिका पद पर किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अरूण कुमार मुंडा, मुखिया प्रतिनिधी रंजन कुमार यादव, राजेश दास, संडे भुईयां, राजू भुईयां, बसंत भुईयां आदि शामिल थे।