कोयलांचल में सक्रिय प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, अमेरिकन राइफल के साथ टीएसपीसी के एरिया कमांडर जयमंगल उर्फ नीरज भोक्ता व उसके सहयोगी धनेश्वर उर्फ डीके गिरफ्तार

newsscale
3 Min Read
कोयलांचल में सक्रिय प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, अमेरिकन राइफल के साथ टीएसपीसी के एरिया कमांडर जयमंगल उर्फ नीरज भोक्ता व उसके सहयोगी धनेश्वर उर्फ डीके गिरफ्तार
लेवी नहीं देने पर जय अम्बे कम्पनी के दो हाईवा वाहनों में लगाया था आग
टंडवा(चतरा)। कोयलांचल टंडवा क्षेत्र में लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्शलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम और पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टंडवा और पिपरवार थाना की संयुक्त स्पेशल टीम ने कोयलांचल टंडवा में लेवी मांग को लेकर आगजनी व व्यवसाईयो और संवेदकों को धमकी देने में शामिल टीएसपीसी नक्शली संगठन के सबजोनल कमांडर जयमंगल उर्फ नीरज भोक्ता व उसके सहयोगी धनेश्वर उर्फ डीके को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नक्शली बीते 19 दिसम्बर को पिपरवार थाना क्षेत्र के टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ पर‌ स्थित बिलारी गांव के समीप कोयले की ढुलाई में लगे जय अम्बे कम्पनी के दो हाईवा वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। इसके आलावा इनके द्वारा कोयलांचल क्षेत्र में कार्यरत कोयला व्यापारियों और ठेकेदारों से लेवी की मांग को लेकर लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने गिरफ्तार दोनों नक्शलियों के पास से 7.62 एम का एक अमेरिकन मेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कार्बन,7.62 एमएम का एक देशी पिस्टल, पांच राउंड जिंदा गोली के अलावे लेवी मांगने और धमकी देने में प्रयुक्त टीएसपीसी संगठन के लेटर पैड पर बना 25 पर्चा व विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन के अलावे अन्य सामग्रियों को बरामद किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्शली कोयलांचल क्षेत्र में  लेवी की मांग को लेकर लगातार सक्रिय थे। उन्होंने कोयलांचल क्षेत्र में कार्य कर रहे कोयला व्यवसाययों और ठेकेदारों से निडर होकर कार्य करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी नक्सली संगठन अथवा आपराधिक तत्व के लोगों के द्वारा धमकी या फिर फोन किया जाता है तो इस बात की जानकारी पुलिस की टीम को दें। इस छापेमारी अभियान में डीएसपी व पुलिस इंस्पेक्टर के आलावे पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, पुअनि दिलिप कुमार बास्की व पुअनि रूपेश कुमार महतो के अलावे दोनों थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *