गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत के बरटा गांव में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य सहिया चयन को लेकर बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया बेबी देवी एवं संचालन मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार साव ने किया। स्वास्थ सहिया चयन के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक उदय शरण, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पदाधिकारी मारूफ खान, कुष्ठ रोग विभाग से आशीष पाठक पहुंचे थे। चयन के लिए आयोजित ग्राम सभा में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए। उसमें दो आवेदन कम उम्र होने कारण और दो आवेदन कम योग्यता के कारण छांट दिया गया। वहीं ग्राम सभा में प्राप्त आठ आवेदन को अधिकारी चयन करने के लिए साथ ले गए। मौके पर शंकर दांगी, विकास दांगी, भोला दांगी, फिरोज खान, अंगिरा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चंचल कुमारी, रूपा कुमारी, रेणु कुमारी, अलीशा परवीन, सुषमा कुमारी, किरण कुमारी, रूपा कुमारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, संजू कुमारी एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे।