विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
160

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा पंचायत में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, बीडीओ हरिनाथ महतो, प्रमुख अनीता यादव, उपप्रमुख प्रीतम यादव, मुखिया सरिता देवी, समाजसेवी बसंत सिंह, भाजपा नेता सुजीत कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विकसित भारत संकल्प के शपथ लेकर किया गया। इसके साथ ही मौजूद ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं ग्रामीणों ने एलईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में देश निरंतर विकास कर रहा है। यहां तक की देश के हर वर्ग के नागरिकों को सम्मान मिल रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छ भारत, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, जनधन योजना, सुकन्या योजना, पीएम कौशल विकास योजना, पीएम मुद्रा योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजना सहित अन्य केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उपमुखिया गणेश सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, चमारी प्रसाद दांगी, दिगंबर रविदास सहित अन्य उपस्थित थे।