न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चर्चीत समाजसेवी सुधांशु सुमन के चतरा लोकसभा से चुनाव लडने की चर्चा राजनीति गलियारों में खुब हो रही है। भाजपा में शामिल होने के बाद श्री सुमन चुनाव में उतरने के लिए कमर कसते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष उन्होंने भाजपा का दामन थामा था। लोगों की माने तो बीते 15 वर्ष में तिरंगा यात्रा के दौरान चतरा लोकसभा के लगभग 1400 गांवों का भ्रमण कर क्षेत्र की हर बुनियादी समस्याओं से अवगत हो चुके हैं। श्री सुमन 2010 से चतरा जिले के 12 प्रखंड, 154 पंचायत के 1476 गांव, लातेहार के 774 गांव और पांकी विधानसभा के 125 पंचायत और 5 प्रखंड के दौरा तीन-तीन बार कर चुके है। लोगों का कहना है कि श्री सुमन ने 2276 गांव का विलेज एक्शन प्लान बना कर, गांव को मूलभूत आवश्यकता से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। श्री सुमन ने चुवां से पानी पीने के दर्द को नजदीक से देखा और चुवां मुक्त अभियान तिरंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से चलाया। फिलहाल भाजपा से टिकट के दौड़ में सांसद सुनील सिंह तो है हीं, इनके अलावे श्री सुमन के अलावे, कालीचरण सिंह, अरविंद सिंह, पूर्व सांसद नागमणि समेत कई दावेदार हैं। दूसरी ओर जब से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाईकमान ने नये चेहरे को सीएम बनाया है तब से भाजपा के हर नेता-कार्यकर्ता इस दौड़ में शामिल हो गए हैं। अब उम्मीदवार बनने का मौका किसे मिलता है, यह वक्त बताएगा पर दावेदारों की सूची हर दिन बढ़ रही है।