झारखण्ड /गुमला–रायडीह प्रखंड अंतर्गत ग्राम कटकाया के समीप खड़ी ऑटो को चलती ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में चलती ऑटो में सवार कांसीर टांगर टोली निवासी लगभग 60 वर्षीय राजेश कुजूर की मौत अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में हो गई। वहीं बकसपुर निवासी 12 वर्षीय मंजीत लकड़ा और कांसीर टांगर टोली निवासी 19 वर्षीय प्रकाश कुजूर घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने राजेश कुजूर को जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया घर में किसी की शादी है और शादी का सामान लेने गुमला ऑटो से आए थे। वहीं वापसी के क्रम में कटकाया के समीप एक ऑटो सड़क किनारे लाइट बंद कर खड़ा था। वहीं सामने से एक वाहन के तेज रोशनी से चालक अनियंत्रित हो गया और खड़े ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे की है। वही टक्कर बाद चलती ऑटो सड़क पर पलट गया घटना में मंजीत व प्रकाश को शरीर के कई हिस्से में चोट लगी जबकि ऑटो चालक हो चोट नहीं लगी।