झारखण्ड/गुमला- क्रिसमस पर्व के बाद पिकनिक स्पॉट पर उमड़ेगी मौज-मस्ती करने वाले युवाओं की टोलियां – पिकनिक स्पॉट पर जाने वाले रहे होशियार अंजाने में अनेकों नदियों के बीच तेज बहाव और पत्थरों में फिसलने के साथ ही गुफानुमा पत्थरों में जाने से परहेज़ नहीं किए तो किसी भी अनहोनी का खतरा बना हुआ है। जी हां गुमला-जिले में अनेकों रमणीय स्थल है और वे लोगों को पिकनिक स्पॉट पर आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती है लेकिन उन सौंदर्य में मायाजाल से बस बचने की जरूरत है खासकर बच्चों एवं युवाओं की टोलियां नववर्ष 2024 को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है वहीं क्रिसमस पर्व के बाद से ही पिकनिक स्पॉट पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है खुशियां और मौज-मस्ती मनाने के लिए गुमला-जिले में लोगों को यदि कुछ पल बिताने होते हैं तो उनका रूख ऐसे अवसरों पर जिले के पिकनिक स्पॉट नागफेनी कोयल नदी, बसिया अनुमंडल क्षेत्र का बाधमूंडा नदी, वहीं सुरसांग थाना क्षेत्र का हीरादाह जहां शंख नदी की धार से नदियों के बीच में गुफानुमा पत्थरों की खोह और पत्थरों की चिकनाहट से पैर फिसलने का खतरा बना रहता है मौज-मस्ती करने वाले पर्यटकों को सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कोई हादसा का शिकार नहीं हो। इसके अलावा मसरिया बांध,कतरी बांध सहित पालकोट एवं नेतरहाट के लिए भी काफी संख्या में पिकनिक मनाने एवं मौज-मस्ती करने के लिए लोग निकलते हैं। यहां बताते चलें कि पिछले हादसों को लेकर चले तो नागफेनी कोयल नदी की तेज धार बहाव और हीरादाह जहां नदी के बीचोंबीच अनेकों गुफानुमा पत्थरों का भंडार है और फिसलन भी दुर्घटना और हादसा हो चुका है और अंजाने में लोग मौज-मस्ती करने में जान गई है इसलिए पिकनिक मनाते समय मौज-मस्ती में विशेष कर बच्चों पर अभिभावकों को विशेष ध्यान देना चाहिए।