न्यूज स्केल संवाददाता संतोष कुमार निराला
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के बड़की नदी जलाशय में मैट्रिक 2018 बैच के छात्रों ने मिलन समारोह आयोजित किया। इस क्रम में एक दूसरे को नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का जमकर लुप्त उठाया और डीजे साउंड पर जमकर ठुमके भी लगाए। कहा की मिलन समारोह से मित्रों का पुराना व तत्काल की याद ताजी हो जाती है। इस तरह के कार्यक्रम करने से आपसी भाईचारे के साथ आपसी समन्वय बना रहता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, सुशील कुमार, रितिक कुमार, सागर कुमार, राकेश कुमार, श्रीकांत कुमार आदि शामिल थे।