कहा 24 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(चतरा)। बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव को लोगों ने क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया। मौके पर विधायक ने लोगों को समस्यायों का अतिशीघ्र समाधान का अश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड के दिव्य कल्याण आश्रम में 24 दिसंबर को आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गरीब असहाय लोगों को विभिन्न प्रकार की जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में डायबिटीज के स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक कुमार समेत अन्य जाने माने चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। साथ ही बुढ़े बुजुर्ग जो मोतियाबिंद बिमारी से ग्रसित हैं उनका ऑपरेशन कराया जाएगा। अगर वैसे मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए हजारीबाग ले जाने की जरूरत पड़ेगी तो लाने और ले जाने की सुविधा मेरे सौजन्य से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर से क्षेत्र के हर गरीब असहाय लोगों को लाभ मिलेगा।