अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के पुनः प्रखंड अध्यक्ष बने संजय भुइयां, कहा दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे

0
215

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। रविवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंडप प्रांगण में अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के प्रखंड समिति के पुनर्गठन को लेकर पर्यवेक्षक बिहारी कुमार भारती की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता इंद्रदेव भारती ने किया। बैठक में समाज के लोगों ने सर्वसमति से संजय भुइयां को दूसरी बार अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया। मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष ने नव मनोनित प्रखण्ड अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर काहा की समाज के लोगों ने जो दायित्व मुझे पुनः दी ही इसे मैं पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा की मैं लगातार समाज उत्थान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत रहा हूं। समाज के लोगों को सरकारी सहायता कैसे मिले इसके लिए रणनीति के तहत कार्य करता आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। वहीं सचिव के रूप लालमोहन भारती का चुनाव किया गया। मौके अजय भारती, लालमोहन भारती, रोहन भारती, बिनेश भारती, जयराम भारती, युवा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र भारती, उप मुखिया अमलेश भारती, अजित भारती, टुन्नू भारती, रामजी भारती, नंदू भारती, बुधन भारती, रंजीत भारती, किशुन भारती, सहेबन भारती, राजकुमार भारती आदि समाज के लोग उपस्थित थे।