न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीडी स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड, सिकल सैल एनीमिया आदि की जांच की गई। कार्यक्रम में सिविल सर्जन व जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी द्वारा लाभुकों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। विदित हो कि शिविर का आयोजन पंचायत बेडोकला, तुइयो, कपका, गंगपाचो, गायपहाड़ी, सलैया में किया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग बरकट्ठा के कर्मी, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, अनिल कुमार आजाद, सभी सबंधित पंचायत के मुखिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।