मिट्टी और बालू उठाव से गंगपाचो के ग्रामीणों में आक्रोश, वन अधिकारियों को दिया आवेदन

0
238

न्यूज स्केल संवाददाता

बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगपाचो के शमशान घाट के नजदीक और वन क्षेत्र से मिट्टी और बालू उठाव होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत गंगपाचो के ग्रामीणों ने अनुमंडलीय वन पदाधिकारी बरही को आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि वन क्षेत्र में झुरझुरी नदी में एक शमशान घाट अवस्थित है, जहां पूरी तरह से बालू और मिट्टी का उठाव का कार्य चल रहा है। साथ ही बताया गया है कि ग्रामीणों ने कई बार इसकी सूचना वनरक्षी और वाचर को दी। परंतु उन्होंने कोई पहल नहीं की। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। वहीं आसपास में पौधा रोपण का कार्य किया गया है। इसके बावजूद दो तीन साल से मिट्टी का उठाव किया जा रहा है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आवेदन की प्रतिलिपि वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को दिया है। आवेदन देने वाले में अशोक रविदास, उमेश कुमार, दिनेश कुमार, नारायण पासवान, राहुल चौधरी, रीतलाल प्रसाद, महावीर प्रसाद, फलेंद्र प्रसाद, प्रयाग महतों, किरण देवी, सुनीता कुमारी समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।