कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष ने की छठ पूजा को लेकर पेयजलापूर्ति तीन दिन सुबह-शाम सुचारू करने मांग की

0
129

झारखण्ड/गुमला: कांग्रेस की महिला उपाध्यक्ष हेमावती लकड़ा ने छठ के मद्देनजर 18 से 20 नवंबर तक दोनों टाइम जलापूर्ति की मांग की है। कहा है कि छठ में सफाई का विशेष महत्व है। ऐसे में पानी की जरूरत बढ़ेगी। अतः आस्था को समझते हुए दोनों टाइम जलापूर्ति का अनुरोध है। पेयजलापूर्ति विभाग इस दिशा में खुद पहल ताकि पानी की कमी के चलते लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो।