झारखण्ड/गुमला- गुमला के चंदाली में निर्माणाधीन समाहरणालय भवन में होगा एसपी कार्यालय एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए वहीं मौके पर उन्होंने भवन निर्माण का नक्शा भी देखें यहां बताते चलें कि पूर्व उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा चंदाली में आलिशान समाहरणालय पर की नींव रखी है और यह निर्माणाधीन समाहरणालय भवन निर्माण कार्य में आने वाले सभी अड़चन को दूर करने में भी कामयाब रहे हैं और यह भी गुमला में पुराने समाहरणालय भवन को भवन निर्माण विभाग द्वारा कंडम घोषित कर दिए जाने के बाद से ही यह योजना प्रस्तावित होने के बाद भी भूमि पर विवाद करने को लेकर समाहरणालय भवन निर्माण मंजूरी के बाद भी शुरू नहीं हो रहा था और निवर्तमान उपायुक्त सुशांत गौरव द्वारा युद्ध स्तर पर चंदाली में निर्माणाधीन समाहरणालय भवन निर्माण कार्य चल रहा है यहां बताते चलें कि चंदाली में समाहरणालय भवन निर्माण कार्य पूरा हो जाने से जिला प्रशासन एवं आम लोगों को सुविधाजनक अपने अपने कार्यालय में जो भी कार्य होगा काफी सहुलियत मिलेगी साथ ही चंदाली में समाहरणालय भवन चालू होते ही गुमला-शहर का क्षेत्रफल भी फैलेगा और गुमला लोहरदगा पथ पर चहल-पहल बढेगी ही।