गुमला पॉलिटेक्निक में 46झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा दस दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन, तीन जिलों के आर्मी विंग कैडेट्स ने भाग लिया

0
287

झारखण्ड/गुमला: 46 झारखंड बटालियन एनसीसी के द्वारा 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक गुमला पालिटेक्निक में एनुअल ट्रेनिंग कैंप (एटीसी) का आयोजन किया गया. इस कैंप में गुमला, लोहरदगा एवं सिमडेगा के आर्मी विंग कैडेट ने भाग लिया . कैंप के दौरान कैडेटों को वेपन ट्रेनिंग,मैप रीडिंग, ड्रिल,फील्ड क्राफ्ट ,बैटल क्राफ्ट, सामाजिक कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इस 10 दिवसीय कैंप के दौरान कैडेट्स को कई जानकारी दी गईं. स्वास्थ्य विभाग की एस शर्मा के द्वारा जल जनित रोगों की जानकारी दी गई वहीं अग्नि शमन विभाग गुमला के सौजन्य से कैडेटों के लिए एक लाइव डेमोस्ट्रेशन आयोजित किया गया जिसमें उन्हें आग के प्रकार ,आग लगने के कारण और उसे रोकने के उपाय बताए गए . गुमला पालिटेक्निक प्राचार्य डा शिव नारायण साहू द्वारा कक्षा दसवीं के पश्चात कैरियर संभावनाओं पर चर्चा की गई. वहीं गुमला डीडीसी गुमला श्री हेमंत सती जो ख़ुद भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं ने कैडेटों को बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि 2047 तक हमारा राष्ट्र विश्व गुरु बनेगा और इसमें आप सभी कैडेटों को भी महत्वपूर्ण योगदान निभाना है.सिविल सर्जन गुमला श्री राजू कच्छप द्वारा मलेरिया, टीबी आदि के बारे में बताया गया. तंबाकू निषेध जागरूकता टीम के सदस्यों के द्वारा तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के बारे में भी कैडेटों को अवगत कराया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विजय सिंह बिरूआ ने कैडेटों को ट्रैफ़िक के नियमों का पालन करने की सलाह दी और हमेशा हेलमेट का उपयोग करने के लिए कहा.उन्होंने कहा कि आप ख़ुद को भी सुरक्षित रखें और दूसरों को सुरक्षित रखें. कैंप के दौरान ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट मनी कुमारी सिंह के द्वारा गर्ल्स कैडेट्स को सेल्फ़ डिफेंस की तकनीक सिखायी गई.समापन सत्र को संबोधित करते हुए 46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला कमान अधिकारी कर्नल नवीन कुमार ने कहा कि यह कैंप देश और समाज के लिए एक अच्छा नागरिक बनने की ओर आपका पहला क़दम है.मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में आप देश और समाज के लिए एक अच्छा नागरिक बनेंगे और हमारे राष्ट्र को विश्व गुरु के रूप में पुनर्स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे. उन्होने कैडेटों को अग्निपथ योजना की भी जानकारी दी.