
बाइक दुर्घटना में एक गंभीर
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मिलन चौक मोड़ के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक महुआटंड निवासी आशीष भुइंया है। स्थानीय ग्रामीणों के तत्परता से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक लाया गया। जहां इलाज जारी है। बताया गया कि युवक महुआटंड गांव से तेजी व लापरवाही से साप्ताहिक हाट बाजार सोमवार को गिद्धौर पहुंच रहा था, इसी बीच मिलन चौक के मोड़ समीप पीछे से एक बाइक को ठोक दिया।