साल के आखरी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर पीडीजे ने की बैठक, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश
चतराः झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आगामी 09 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ष के आखरी राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयार को लेकर बैठक हुई। पीडीजे के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में जिला के सभी प्रखंड के अंचल अधिकारी शामिल थे। जिन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय में लंबित सभी सुलहनिय वादों का अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्श के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने में सहयोग करें। इसके अलावे अन्य संबंधितों को भी पीडीजे ने कई अवश्यक दिशा निर्देश व पसके अधिक से अधिक प्रचार पर भी जोर दिया। बैठक में प्राधिकार की सचिव प्रज्ञा बाजपेई के अलावे अंचल अधिकारी चतरा, हंटरगंज, परतापुर, कुंदा, गिद्धौर, पत्थलगड़ा, कान्हाचट्टी, टंडवा, लावालौंग के अलावे अन्य संबंधित उपस्थित थे।