Chatra/Itkhori: सांसद ने तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के तैयारी का लिया जायजा

0
228

सांसद ने तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के तैयारी का लिया जायजा

इटखोरी(चतरा)। सांसद सुनील सिंह 19, 20 एवं 21 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारी का जायजा लेने मंगलवार देर शाम इटखोरी पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में सांसद श्री सिंह ने माता भद्रकाली मंदिर परिसर के रंग रोगन, मरम्मति कार्य, मुख्य कार्यक्रम स्थल में किए जा रहे कार्य समेत अन्य आवश्यक कार्यों का जायजा लिया। साथ ही मंदिर प्रबंधन के सदस्यों व पुजारी से भी मुलाकात कर व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। मौके पर मंदिर प्रबंधन के लोगों द्वारा भी महोत्सव से संबंधित जानकारी एवं सुझाव दिए गए। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अंचल अधिकारी इटखोरी, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।