सिक्किम में आएं हुए बाढ़ से प्रभावित मजदूरों को लेकर मजदूर नेता जुम्मन खान ने चिंता जताई कहा वे आर्थिक तंगी झेल रहे हैं अपने घर आना चाहते हैं

0
157

झारखण्ड/गुमला– मजदूर नेता जुम्मन खान ने गुमला एवं अन्य जिलों के करीब 100 मजदूर जो सिक्किम में आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और वापस आना चाहते हैं कि जानकारी देते हुए वहां का विडियो जारी करते हुए कहा है कि आज गुरूवार को सीएफटीयूआई प्रदेश सचिव जुम्मन खान को सिक्किम में फंसे हुए मजदूरों ने सम्पर्क साधते हुए कहा है कि बाढ़ से कुछ मजदूर बह गए थे लेकिन साथी मजदूरों ने उन्हें बचा लिया है और वर्तमान में हम सभी तंगी हालत में है और घर वापसी के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है उन्होंने कहा है कि गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित सिमडेगा जिला के करीब 15 मजदूर एवं लोहरदगा जिला से भी मजदूरी कमाने सिक्किम गए हुए हैं और वहां मिला-जुला कर करीब सौ मजदूर झारखण्ड से हैं जो किसी प्रकार से इस प्राकृतिक बारिश से आया हुआ बाढ़ से प्रभावित होकर जैसे तैसे रहने को विवश हो रहें हैं मजदूर नेता जुम्मन खान ने पलायन मजदूरों को लेकर चिंता जताई है और बताया कि वहां बाढ़ से प्रभावित मजदूरों ने अपने-अपने घर वापसी की गुहार लगाई है इसलिए सीएफटीयूआई मजदूर संगठन इस बिंदु को लेकर जल्द ही संबंधित विभाग से सिक्किम से घर वापसी करने वाले मजदूरों को लाने के लिए बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने का काम संगठन करेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि जो मजदूर वहां बाढ़ में बह गए थे सभी सकुशल हैं और उनका इलाज चल रहा है।