*योगी सेना हिंदू संगठन ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि का पुतला दहन किया*

0
116

लोहरदगा। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधी स्टालिन के विरोध मे बरवा टोली चौक में योगी सेना के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया और उदयनिधी स्टालिन का पुतला फूंका गया। जिसमें योगी सेना के सदस्यों ने स्टालिन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी दी की ऐसे ऐसे नेताओं के उपर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए और ऐसे नेताओं को गिरफ्तार किया जाए। आज के इस पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन योगी सेना के सोशल मीडिया प्रभारी यशस्वी ओझा के नेतृत्व में हुआ । जिसमें ,जिला अध्यक्ष प्रवीन ठाकुर, नगर अध्यक्ष प्रियांशु कुमार,बरवा टोली मंदिर के अध्यक्ष रमेश कुमार,श्रेयांश सिद्धार्थ, तुषार कुमार, दीपक साहू,आर्यमान किशू, सतीश कुमार, विशाल गुप्ता, पीयूष पांडेय, हर्ष कुमार, कौशल साहू, हैप्पी कुमार, पिंटू कुमार, भोला साहू, श्रेयाल केशरी, संभव तमेड़ा, दिव्यांश कुमार, राहुल कुमार, राणा कुमार, आर्यन कुमार सहित सैकड़ों लोग शमिल थे।