लिली किडज प्ले स्कूल में शिक्षक दिवस व श्री कृष्णा जन्माष्टमी मनाई गई
लोहरदगा। अग्रवाल मुहल्ला स्थित लिली किडज प्ले स्कूल में शिक्षक दिवस व श्री कृष्णा जन्माष्टमी बहुत ही धुमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की संचालिका प्रिया अग्रवाल ने द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसमे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्ण को याद करते हुए सभी बच्चो को शिक्षक का महत्व के बारे मे बताया। वही भगवान श्री कृष्ण के जन्म तथा उनके आदर्शो की महता के बारे मे बताया। जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय के छात्रो ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बालक बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया। मौके पर पूर्वी, जयश, वात्सल्य मौर्य, आरोही, शिवानी, नक्ष बिंदल अविषा, पार्थ सिन्हा, अविष्या तिर्की, परमवीर राज, अर्नव सोनी, जान्हवी गोयल, शानवी, आरोही, संकल्प, तनवी सिंहा, अनिका, अक्षिता सुचि, अक्षिता वर्मन, वैष्णवी, नव्या पोद्दार, मानसी, वैष्णवी बिंदल, मानसी आदि बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका प्रिया अग्रवाल के अलावा अभिभावक गण’ शिक्षिकागण तनु, बबली, निशा राय, रश्मि गुप्ता, प्रीति गोयल तथा अनुराधा उपस्थित थे।