तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के बयान पर विश्व हिंदू परिषद नेता की कड़ी प्रतिक्रिया,सनातन के खिलाफ बोलने वाले उदयनिधि पर कार्रवाई हो: सतीश जायसवाल

0
122

लोहरदगा।
तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म को लेकर दिया गया बयान सनातन और राष्ट्र विरोधी है। सनातन धर्मावलंबियों की तुलना जिस तरह उदयनिधि स्टालिन ने की है, वह उनके दिवालीया पन को प्रदर्शित करता है। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद लोहरदगा के कार्यकारी अध्यक्ष -सह- आरोग्य फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सतीश जायसवाल ने कही।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत तमाम न्यायाधीशों से उनके बयान पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। उदयनिधि स्टालिन ने देश के 110 करोड़ सनातन धर्मावलंबियों के बारे में अब तक के सबसे घटिया बयान दिया है। सनातन धर्मावलंबी सहनशील और धैर्यवान है, इसलिए, जिसको जो मन में आता है बोल देता है, अब समाज जग चूका है।हर अनर्गल बातों का न केवल ज़बाब दिया जाएगा, बल्कि उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा।सनातन छोड़कर दूसरे किसी धर्म और पंथ के बारे में उनको बोलने की हिम्मत नहीं है। न ही कोई धर्मावलंबी के लोग इस तरह के बयान को सहन करेंगे। उदयनिधि का बयान देश को तोड़ने और सनातन को कमजोर करने की राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है।
सतीश जायसवाल ने उदयनिधि स्टालिन और उनके बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि
स्टालिन के बच्चे भी अगर हिटलर की भाषा नहीं बोलेंगें तो कौन बोलेगा ? बाक़ी तो इतिहास ने उनका भी न्याय किया था, तो इनका भी करेगा ही।